Add To collaction

शुभ पथ चलिये ( मनहर घनाक्षरी ) ८ ८ ८ ७ वर्ण

आज दिनांक १९.१२.२३ को प्रदत्त स्वैच्छिक विषय पर प्रतियोगिता वास्ते मेरी प्रस्तुति:
शुभ पथ चलिये ( मनहर घनाक्षरी ) ८ ८ ८ ७ वर्ण
-------------------------------------------------------------------
पाप पंथ न ही चलें,
सदा ध्यान मे रखिये,
यही सुखों का द्वार है,
शुभ पथ चलिये ।

दुर्गम हो चिंता नहीं,
रटिये राम का नाम,
राम नाम के ध्यान मे 
शुभ पथ चलिये ।

राम नाम मे शक्ति है,
सदा राखिए ध्यान,
दिल मे हो ये भावना,
शुभ पथ चलिये।

मृत्यु पर वश नहीं
क्यों करें परवाह,
चलना तेरा काम है 
शुभ पथ चलिये।

आनन्द कुमार मित्तल, अलीगढ़

   29
6 Comments

बेहतरीन और सीख देती हुई अभिव्यक्ति

Reply

Rupesh Kumar

19-Dec-2023 09:05 PM

V nice

Reply

Madhumita

19-Dec-2023 08:52 PM

Nice one

Reply